बहुओं ने कंधो पर उठाई बजुर्ग सास
सास व बहु के रिश्ते की कड़वाहट को लेकर यूनिवर्सल ट्रुथ (वैश्विक सच) के तर्क दिए जाते है। लंबे समय से ही सुनते आ रहे होंगे कि सास और बहू के बीच में खटपट होती है। कभी बहू को सास से शिकायत रहती है तो कभी सास को बहू की बात समझ नहीं आती। समय बदल गया है, अब सास व बहू का रिश्ता भी बदलता जा रहा है। रिश्ते में हल्की फुल्की खटर पटर होना स्वाभाविक भी है।
सास को चारपाई पर बिठाकर सड़क तक पहुंचाती महिलाएं
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद की ग्राम पंचायत कल्लर (Kallar Gram Panchayat of Bilaspur district of Himachal) से सामने आई खबर ने इस तर्क को झूठा साबित कर दिया है कि सास व बहु के रिश्ते में हमेशा ही खटर पटर होती है।
महिला शक्ति ने बजुर्ग महिला का जीवन बचाने की खासी जद्दोजहद की। बहुओं ने बीमार सास को चारपाई पर लिटाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया ताकि बजुर्ग सास को जल्द से जल्द इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाया जा सके। हर कोई पुत्र वधुओं के जज्बे की दाद दे रहा था।
Recent Comments