कालका-शिमला नेशनल हाईवे (Kalka Shimla National Highway) पर तीन ट्रकों के लेदर गर्म होने से स्टेयरिंग जाम हो गए। इसके चलते ट्रक एक दूसरे से टकरा गए। जबकि एक ट्रक बस से टकराकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में बस में सवार एक महिला को हल्की चोटें आई हैं।
जिसे तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू (ESI Hospital Parwanoo) ले जाया गया। जहां पर महिला का उपचार जारी है। हादसे के बाद टीटीआर में करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।
वहीं सूचना के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद हादसा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर है। यातायात सुचारू किया गया है। बस में एक सवारी को चोटें आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य सवारियां सुरक्षित है। जिन्हें दूसरी बस में गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।
Recent Comments