Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां 893 पदों पर भर्ती : आवेदन की...

हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां 893 पदों पर भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन आउटसोर्सिंग एजेंसी शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (893) पदों को भरने के लिए प्रदेश के उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी.

एजेंसी की सचिव गरिमा शर्मा ने बताया कि प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार यहां करें आवेदन:- प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन सहित , अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, हिमाचली बोनाफाइड , रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, (PDF) पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं .

उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क , (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा हैडगार्ड, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, टेलीकॉलर फीमेल, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रिकल, आईटीआई मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटीआई फिटर, आईटीआई मैकेनिकल, आईटीआई टर्नर, आईटीआई प्लंबर, आईटीआई वेल्डर, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ऑल ट्रेड, सिविल इंजीनियर,प्लेसमेंट अधिकारी, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव , सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ) , बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, जनरल वर्कर हेल्पर , पेट्रोल पंप अटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर, सीनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट फीमेल, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एरिया सुपरवाइजर, ड्राइवर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव , टाइमकीपर, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,बैंक रिकवरी मैनेजर ,ब्रांच चीफ एग्जीक्यूटिव, लैब टेक्नीशियन , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, स्टोर एंड लॉजिस्टिक मैनेजर,एचआर अधिकारी, मीटर रीडर एग्जीक्यूटिव, एलआईसी एजेंट, जूनियर कार्यालय सहायक, असिस्टेंट मैनेजर , सिक्योरिटी असिस्टेंट, पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. उन्होंने बताया कि यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें प्रतिवर्ष रिन्यूएबल किया जाएगा.

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है, अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं मौखिक/ इंटरव्यू के द्वारा ही किया जाएगा.

सभी पदों की लिखित/ छटनी (Common To All) परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान ,एवरीडे साइंस, जनरल साइंस, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, गणित ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, समाजशास्त्र विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि इंटरव्यू (25) क्रमांक का होगा. इन सभी पदों की लिखित/छटनी परीक्षा 20 नवंबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ली जाएगी. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर 2022 को ऑफिशियल/ अधिकारिक वेबसाइट:- www.hpussa.in एवं दैनिक समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा.

एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड -पे राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट एवं पॉलिसी एक्ट के तहत 11560/- पे -बैंड से लेकर 32740/- जीपी- ग्रेड -पे तक मिलेगा. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई ,मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन, महंगाई भत्ता, इंसेंटिव, वेतनवृद्धि, बोनस , एवं राज्य सरकार के सभी गजेटेड अवकाश की सुविधा भी मिलेगी.

आवेदन शुल्क (GST ACT) में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के वर्गों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी, ओबीसी, फ्रीडम फाइटर, स्वतंत्रता सेनानी, एपीएल ,बीपीएल ,अनुसूचित जाति, एवं पिछड़ा वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1870/- रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग / फाइनेंस, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, बीसीए, डीसीए, पीजीडीसीए, एमसीए , बीबीए, बीटेक, एमटेक, बीकॉम, एमकॉम, होना अनिवार्य किया गया है.

यह सभी पद प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों/हॉस्पिटल/ बैंकों सिपला, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, सैमसंग, एलजी, वर्धमान औरो टेक्सटाइल , वर्धमान स्पिनिंग मिल्स , गैमन इंडिया लिमिटेड, फर्मो, हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट , रिलायंस/एयरटेल कॉल सेंटर, मैक्स हॉस्पिटल ,मेडिकल कॉलेज, पीएचसी हॉस्पिटल , आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक , एक्सिस बैंक, एचडीबी फाइनेंस, मणिपुरम फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस , श्रीराम फाइनेंस, मारुति सुजुकी,महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एमटी ऑटोक्राफ्ट, इंफिनिक्स, हिमालयन इरिगेशन, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, लीफोर्ड हेल्थकेयर, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों, कैंडेला हेल्थकेयर, कैप्शन इंडिया लिमिटेड, ग्रुप फोर सिक्योरिटी, पैराग्रीन गार्डिंग इंडिया लिमिटेड, न्यूटेक फिल्टर , जेड सिक्योरिटी, बाज सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया दिसंबर माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. प्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के बाद दिसंबर के अंत में सभी चयनित/ नियुक्त उम्मीदवारों को तत्काल प्रभाव में जॉइनिंग दे दी जाएगी. नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है .

यहां स्पष्ट बता दें, कि लिखित परीक्षा में असफल रहे उम्मीदवारों को एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा/ कार्यालयों हेतु प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट/ फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. असफल उम्मीदवारों को भी एजेंसी द्वारा नौकरी दी जाएगी. नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को डाक माध्यम द्वारा जॉइनिंग आर्डर जारी किए जाएंगे.

उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं (एचआर) अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments