जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर बसाही के ठापरी मोड़ पर रविवार को माता चतुर्भुजा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 लोगों को चोटें आई हैं।
आपको बता दे की जीप में सवार इन 10 लोगों में से 5 की हालत नाजुक है, जिसके चलते इन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। जोगिंद्रनगर पुलिस के अनुसार ये सभी लोग माता चतुर्भुजा मंदिर से धार्मिक अनुष्ठान के बाद अपने घर वापस जा रहे थे कि ठापरी मोड़ के पास जीप खाई में जा गिरी।
हादसे में घायल इस प्रकार है
हादसे के दौरान रीना देवी (26) पुत्री गेहरू राम निवासी सेंठी कमेहड़, अनवी ठाकुर (18) पुत्र ईश्वर दास निवासी सेंठी, नाग देव (57) पुत्र मस्त राम गांव लंघा, शांतनु (16) पुत्र चंद्रमणि निवासी नेरी चिमणू, नानसी (10) पुत्री विजय कुमार निवासी बस्सी मकरीड़ी, लता (32) पुत्री दिनेश निवासी सेंठी, विजय कुमार (39) पुत्र बख्शी राम निवासी बस्सी मकरीड़ी, दिनेश कुमार (40) पुत्र नारायण गांव सेंठी, गीतू राम (52) पुत्र शुक्रु राम निवासी लांगणा तथा चालक चंद्रमणि घायल हो गए, जिन्हें जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। इसके बाद नाजुक हालत के चलते दिनेश कुमार, रीना देवी, अनवी, नाग देव तथा नानसी को टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Recent Comments