Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal News22 वर्षीय JCB ऑपरेटर की मौके पर ही मौत

22 वर्षीय JCB ऑपरेटर की मौके पर ही मौत

राजधानी शिमला के चौपाल मड़ावग (Chaupal Madavag of the capital Shimla) में बुधवार शाम एक JCB दुर्घटनाग्रस्त (JCB accident) हो गई, जिसमें 22 वर्षीय चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जेसीबी ऑपरेटर (JCB operator) चौपाल मड़ावग से जुब्बड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जेसीबी के नीचे दबकर ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई.

ताज मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने शव को जेसीबी के नीचे से निकाल सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक की पहचान जेसीबी ऑपरेटर मनोज शर्मा (22) पुत्र जीत सिंह शर्मा निवासी गढ़ा,डाकघर एवं तहसील नेरवा के रूप में हुई है।

सरकार की ओर से एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान (SDM Chaupal Narayan Singh Chauhan) ने मृतक के परिवार को 25,000 रुपये का तत्काल मुआवजा दिया.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments