Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : आरोपी शिक्षक का शव सुकेती खड्ड में मिला

हिमाचल न्यूज़ : आरोपी शिक्षक का शव सुकेती खड्ड में मिला

मंडी जिला में चिट्टा तस्करी (Chitta smuggling case in Mandi) के मामले में पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी शिक्षक का शव पुलिस को शुक्रवार को सुकेती खड्ड से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंडी के पास पुलघराट में 2 अप्रैल की रात को पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान जेबीटी शिक्षक ऋषि राज (JBT teacher Rishi Raj) निवासी गांव गुटकर, तहसील बल्ह और उसका साथी राहुल निवासी तल्याड़ मंडी 12.66 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी तो दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए और साथ लगती सुकेती खड्ड की ओर छलांग लगा दी। पुलिस ने राहुल को तो दबोच लिया मगर ऋषि राज का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को वारदात से करीब 200 मीटर ऋषि राज का शव बरामद हुआ।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments