Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : स्कूल से घर लौट रहे JBT टीचर की मौत

अति दर्दनाक : स्कूल से घर लौट रहे JBT टीचर की मौत

JBT teacher dies Jawali Latest News

Jawali Kangra latest News । दुखद खबर आपको बता दे की Police station Jawali के तहत आते मैरा में एक तेज रफ्तार फ्लोरी मिक्सचर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइस सवार की मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार (45) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भगवाल (भरमाड़) के तौर पर हुई है। सुरिंदर कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला थप्पल में बतौर JBT कार्यरत था।
The deceased has been identified as Surinder Kumar (45) s/o Raghuveer Singh, r/o Bhagwal (Bharmad). Surinder Kumar was working as JBT in Government Primary School, Thappal.

आपको बता दे की बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के समय सुरिंदर स्कूल से छुट्टी कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहा था। इसी बीच मैरा में फ्लोरी मिक्सचर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

आपको बता दे की घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सुरिंदर कुमार को इलाज के लिए अमनदीप अस्पताल पठानकोट पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
People present at the spot took Surinder Kumar to Amandeep Hospital Pathankot for treatment where doctors declared him brought dead.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments