बीआरओ 94 आरसीसी का जवान मार्ग बहाली के दौरान भूस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गया। यह घटना 4 नवम्बर की है। BRO jawan Karthik Kumar Himachal with Jammu and Kashmir से जोड़ने वाले Tandi-Sansari road की बहाली में जुटा हुआ था। मार्ग के बंद हो जाने से घाटी के लोगों की दिक्कत बढ़ गई थी। बीआरओ की मानें तो हालांकि भूस्खलन भारी मात्रा में हुआ था, जिस कारण मार्ग बहाल करना जोखिम से कम नहीं था लेकिन दोनों ओर फंसे वाहन चालकों की दिक्कत को देखते हए डोजर ऑप्रेटर बीआरओ जवान कार्तिक कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए मार्ग बहाली शुरू की।
अति दुखद : भैया दूज पर मिला भाई का शव, बहन के टूटे सभी अरमान
उसने बहादुरी से काम कर सड़क बहाल भी कर दी और वाहन आर-पार भी करवाए लेकिन फिर से भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ और बीआरओ जवान मलबे की चपेट में आ गया। मलबे में दबने से जवान की मौत हो गई। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि आर्मी नम्बर 16122308 एल एसपीआरओईएमपी कार्तिक कुमार 94 आरसीसी में कार्यरत था।
उन्होंने बताया कि कार्तिक कुमार ने सड़क बहाली में बहादुरी से काम कर शौर्य व साहस का परिचय दिया है। जवान कार्तिक ने राष्ट्र की सेवा के दौरान शहादत पाई है। सैन्य सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाया जा रहा है।
Recent Comments