Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsपठानकोट आर्मी कैंप में जवान ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 2 जवानों की...

पठानकोट आर्मी कैंप में जवान ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 2 जवानों की मौत

पठानकोट (Pathankot) जिले के तहत मीरथल कैंटोनमेंट (Mirthal Cantonment) में सोमवार को एक जवान ने अपने साथी जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस गोलीबारी में 2 जवानों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद कैंटोनमेंट में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जवान लोकेश ने साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। मृतकों की पहचान हवलदार गौरी शंकर और सूर्यकांत के रूप में हुईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोकेश घटनास्थल से भाग गया। आर्मी की तरफ से संबंधित पुलिस स्टेशन नंगरपुर को इसकी सूचना दी गई है।

वहीं घटना स्थल पर आर्मी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। फायरिंग क्यों की गई, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments