हिमाचल (Himachal) में लगातार हो रही बारिश से जगह जगह भूस्खलन (Landslides) का दौर जारी है. शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे शिमला (Shimla) के शोघी के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरने से पर्यटक वाहन को नुक्सान पहुंचा है, जिससे कार सवार 4 लोगों को चोट पहुंची है. जानकारी के मुताबिक़, इस हादसे में 1 व्यक्ति को गहरी चोट पहुंची है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब शिमला से दिल्ली की ओर कार जा रही था, तभी शोघी के समीप सोनू मंगला रेस्ट हाउस के पास एक चट्टान वाहन पर जाकर गिरी. इससे कार पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार चार लोगों को चोट पहुंची है. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से शोघी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ से उन्हें IGMC के लिए रैफर किया गया है.
हिमाचल में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. हालात ऐसे में है कि हाईवेज पर चलना खतरनाक हो गया. गुरुवार को शिमला कालका हाईवे लैंडस्लाइड के चलते तीन घंटे तक बाधित रहा. हिमाचल में दो अगस्त तक बारिश का अनुमान है. 221 लोग अब भी लाहौल घाटी में फंसे हुए हैं. लगातार बारिश से लोग दहशत में हैं.सूबे को 500 करोड़ से ज्यादा की चपत लग चुकी है.
Recent Comments