Friday, October 18, 2024
HomeIndiaBreaking News : इस बार होंगे धर्मशाला स्टेडियम में IPL के मैच

Breaking News : इस बार होंगे धर्मशाला स्टेडियम में IPL के मैच

Breaking News आपको बता दे की International Cricket Stadium Dharamshala में करीब दस साल बाद फिर Indian Premier League (IPL) के एक या दो मैच हो सकते हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। टेस्ट मैच और आईपीएल के लिए पिछले दिनों बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टर टीम ने भी धर्मशाला स्टेडियम का मुआयना किया था।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

बता दे की उन्होंने टेस्ट मैच सहित आईपीएल मैचों की संभावनाओं के चलते मैदान सहित स्टैंड, पवेलियन और कमेंटेटर रूम का जायजा लिया।

आपको बता दे की HPCA को भी दस साल बाद Dharamshala में IPL के matches होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए अंदरखाते तैयारियां चल रही हैं। इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन भी एचपीसीए के पूर्व HPCA president Arun Kumar Dhumal हैं। ऐसे में Himachalis की उम्मीद और बढ़ गई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल शिक्षा विभाग में हजारों भर्तियां, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुलाई रिव्यू मीटिंग

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार IPL matches के लिए मैदानों में Dharamshala और Guwahati Cricket Stadium को भी शामिल किया गया है। धर्मशाला स्टेडियम में 2008 में शुरू हुए IPLके तीसरे संस्करण के दौरान 2010 में दो मैच खेले गए थे। 2010 से 2013 तक IPL के चार संस्करणों में धर्मशाला में IPL के नौ मैच खेले गए हैं। संवाद

Trying to have one or two matches in Dharamshala: Arun

बता दे की IPL Governing Council Chairman Arun Kumar Dhumal ने कहा कि कोशिश है कि Dharamshala Stadium में IPL के एक या दो मैच हों। जल्द आईपीएल के मैचों और स्थान शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहे महिला IPL में देश की उभरती महिला खिलाड़ियों को एक मंच मिल रहा है।

Whenever IPL matches were held in Dharamshala

  1. 16 April 2010 Punjab Kings – Deccan Chargers
  2. 18 April 2010 Punjab Kings – Chennai Super Kings
  3. 15 May 2011 Punjab Kings – Delhi Daredevils
  4. 17 May 2011 Punjab Kings – Royal Challengers Bangalore
  5. 21 May 2011 Punjab Kings – Deccan Chargers
  6. 17 May 2012 Punjab Kings – Chennai Super Kings
  7. 19 May 2012 Punjab Kings – Delhi Daredevils
  8. 16 May 2013 Punjab Kings – Delhi Daredevils
  9. 18 May 2013 Punjab Kings – Mumbai Indians
- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments