Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsमां के दुपट्टे का झूला बना कर झूल रहा था 8 साल...

मां के दुपट्टे का झूला बना कर झूल रहा था 8 साल का बच्चा : दर्दनाक मोत

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की हारगुनैण पंचायत के गांव हराबाग में बड़ी दुखदायी घटना पेश आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आठ साल का कार्तिक अपने घर के आंगन में कपड़े सुखाने के लिए लगाई लोहे की तार में अपनी मां रूपी देवी के दुपट्टे का झूला बना कर झूल रहा था, लेकिन किसे मालूम था कि दुपट्टा ही फंदा बन जाएगा और उनके जिगर के टुकड़े को निगल लेगा।

मां रूपी देवी अपनी देवरानी अंकु देवी के साथ घर के काम में व्यस्त थी। जब उनकी नजर लटके कार्तिक पर पड़ी तो वहां से निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। कार्तिक के पिता राम सिंह नागचला के पास चाय पकोड़े की दुकान करते हैं। घर में गमगीन माहौल के साथ सभी के आंखों में आंसू हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments