Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : बाइक 200 फीट गहरी खाई में गिरी, पति-पत्नी की...

अति दर्दनाक : बाइक 200 फीट गहरी खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौत

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सोलन (Solan) जिले के नालागढ़ में सड़क हादसे के सामने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला नालागढ़ के रामशहर का है, जहां पर एक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी कहीं जा रहे थे तो अचानक एक मोड में मोड मुड़ने की बजाय बाइक सीधा ही नीचे जा गिरा और 200 फीट गहरी खाई में बाइक चला गया. इसके चलते महिला के पति की तो मौके पर ही मौत हो गई.

महिला को स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जहां पर कुछ देर बाद इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर नालागढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.

मंगलवार को भी हुआ था हादसा

मंगलवार को भी नालागढ़ में एक ट्रक ने बुलेट को टक्कर मार दी थी. जिसमें महिला की मौत हो गई थी और पुरुष घायल हो गया था. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments