Wednesday, December 18, 2024
HomeStates Newsइंसानियत शर्मसार : 4 साल की बच्ची को बोरी में बंद कर...

इंसानियत शर्मसार : 4 साल की बच्ची को बोरी में बंद कर खेतों में फैंका

सांढू से झगड़ा होने के बाद उससे बदला लेने के लिए उसकी 4 वर्षीय मासूम बच्ची का अपनी बुआ के लड़के के साथ मिलकर अपहरण कर उसे बोरी में बंद कर खेतों में फैंक दिया। इस दौरान 2 युवकों ने आरोपियों को ऐसा करते देख लिया। थाना लोपोके की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गुरदित्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी घुंगरी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह मामला अमृतसर देहाती के अंतर्गत आते क्षेत्र सारंगडा का है। बलराज सिंह ने पुलिस को दर्ज करवाए अपने बयानों में कहा कि वह अपने चचेरे भाई स्वर्ण सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव से अमृतसर आ रहा था। जब वे लेलिया रोड पर पहुंचे तो देखा कि उनके आगे बाइक सवार 2 युवकों ने एक बोरी सरसों के खेत में फैंक दी।

उन्हें शंका हुई तो वे मोटरसाइकिल रोककर फैंकी गई बोरी के पास पहुंचे जिसमें से उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई। उन्होंने बोरी फैंकने वाले दोनों बाइक सवार युवकों को पकडऩे की कोशिश की और बाइक पर पीछे बैठे आरोपी गुरदित्त सिंह (जिसने बोरी फैंकी थी) को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी घुंगरी फरार हो गया।

आरोपी गुरदित्त सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके सांढू हरप्रीत सिंह के साथ उसका झगड़ा हो गया था और हरप्रीत सिंह ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा था। इसी रंजिश के तहत उसने घुंगरी से मिलकर सांढू की लड़की को अगवा कर उसे मारने की योजना बनाई थी। पुलिस ने उक्त 4 वर्षीय लड़की को उसकी मां कोमलप्रीत कौर के सुपुर्द कर दूसरे आरोपी घुंगरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments