राजधानी Shimla के HRTC वर्कशॉप में खड़ी दो बसों में रविवार शाम आग भड़क गई। अग्निकांड की इस घटना में वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने से पहले एक बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई, जबकि दूसरी बस का कुछ हिस्सा जला। इस दौरान एचआरटीसी के दो मैकेनिक भी आंशिक रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बस में लगी आग
HRTC प्रबन्धन से मिली जानकारी के मुताबिक चौपाल से Shimla आई HRTC बस को चालक रिपेयर के लिए वर्कशॉप में लाया। HRTC के दो मैकेनिक बस की रिपेयरिंग में जुटे थे कि शाम करीब 4 बजे अचानक बस ने आग पकड़ ली।
आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने साथ खड़ी बस को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान दोनों मैकेनिक भी झुलस गए। बालूगंज दमकल केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
HRTC ग्रामीण के आरएम विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक बस पूरी तरह जल चुकी है, जबकि दूसरी आंशिक रूप से जली है। उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आकर झुलसने वाले HRTC के दो कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।
Recent Comments