Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : HRTC बस से नीचे उतरते हुए गिरा शख्स, मौके...

बड़ा हादसा : HRTC बस से नीचे उतरते हुए गिरा शख्स, मौके पर ही दर्दनाक मौत

A painful accident has come to the fore in Chopal sub-division of Shimla district. According to the information, a person suddenly fell down while getting down from the HRTC bus (HP63A2523) and the person died on the spot after being hit on the paved road. The bus was going from Khadar to Chaupal.

HRTC bus painful accident in Chopal sub-division of Shimla

शिमला जनपद के चौपाल उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जानकारी के मुताबिक HRTC बस (HP 63A 2523) की ताकी से नीचे उतरते हुए एक व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया और पक्की सड़क पर सिर लगने से व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस खादर से चौपाल जा रही थी।

चौपाल नेरवा मार्ग पर (नकौडा खादर कैंची) के समीप हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है। मृतक की पहचान हीरा सिंह (60) गांव नैनीधार जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं। व्यक्ति के साथ बस में उसके दो अन्य साथ भी मौजूद थे।

Chaupal police ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा बस की सवारी व चालक-परिचालक से पूछताछ करके आगामी कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments