Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : HRTC बस ने 2 युवकों को कुचला, नशे में...

अति दर्दनाक : HRTC बस ने 2 युवकों को कुचला, नशे में धुत्त था चालक

राजधानी शिमला (capital Shimla) स्थित टूटीकंडी बस अड्डे (Tutikandi bus stand) के समीप बाईपास पर एचआरटीसी (HRTC bus) की बस ने सड़क किनारे 2 युवकों को कुचल डाला। मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवकों को आईजीएमसी IGMC पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक युवकों की देखरेख कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवक सोलन Solan जिले के बद्दी Baddi के रहने वालेे हैं और अपने परिजनों के साथ शिमला Shimla में एक कार्यक्रम program में हिस्सा लेने आए थे। जानकारी के अनुसार बस का चालक नशे में धुत्त था जोकि हादसे के बाद से फरार है।

हिमाचल : नवविवाहिता ने मायके में फंदा लगाकर दी जान, पति व सास गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को दोनों युवक लघुशंका के लिए सड़क किनारे गए, इसी बीच आईएसबीटी टूटीकंडी ISBT Tutikandi से तेज गति से आ रही एचआरटीसी HRTC bus की बस के चालक ने सड़क किनारे खड़े इन दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया। बस के नीचे फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। बस में कोई भी यात्री नहीं था। दोनों युवकों को घायल अवस्था में आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बालूगंज पुलिस Baluganj Police द्वारा इस दुर्घटना में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए देखें वीडियो Click Here

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments