Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsपहाड़ी से टकराई HRTC की बस बड़े हादसे का शिकार होने से...

पहाड़ी से टकराई HRTC की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बची

चम्बा जिला में शुक्रवार को खजियार से डल्हौजी (Khajjiar to Dalhousie) जा रही परिवहन निगम की बस बड़े हादसे का शिकार (major accident in Chamba) होने से बाल-बाल बच गई। यह बस खजियार से डल्हौजी जाते समय पब्लिक स्कूल (public school Khajjiar to Dalhousie) से करीब 2 मोड़ आगे पहुंची तो बस के नीचे कुछ टूटने की आवाज आई। उसके साथ ही बस के आगे के टायर घूम गए, जिससे बस पहाड़ी से जा टकराई।

गनीमत यह रही कि किसी को काेई चोट नहीं आई। अगर यह हादसा लक्कड़मंडी और आहला के बीच हुआ होता तो जानमाल का नुक्सान हो सकता था।

बस के सड़क के बीचोंबीच खराब होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं इस सड़क पर 2 निजी स्कूल होने से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह मार्ग बंद होने के कारण स्कूली बसें छुट्टी के समय बच्चों को वापस छोड़ने नहीं आ सकीं और अधिकांश बच्चों को पैदल ही चलकर अपने घर जाना पड़ा। शाम तक बस को वहां से हटाया नहीं गया था और बस सड़क के बीच में ही खड़ी रही, जिससे खजियार रोड बंद रहा।

वीकैंड होने की वजह से पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments