Wednesday, December 18, 2024
HomeUncategorizedएक और HRTC की बस हादसे का शिकार, 10 से 15 यात्री...

एक और HRTC की बस हादसे का शिकार, 10 से 15 यात्री थे सवार

HRTC bus accident in Theog Shimla

ताजा खबर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सामने आई है जहां एक HRTC बस हादसे का शिकार हो गई। ठियोग के छैला (Theog Chaila) के पास एचआरटीसी की बस सड़क धंसने की वजह से पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

ताजा जानकारी के अनुसार, तहसील कोटखाई के देवगढ़ पंचायत के बाग कुफर (Bagh Kufar of Devgarh Panchayat of Tehsil Kotkhai) में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (Himachal Road Transport Corporation bus) सड़क धंसने की वजह से पलट गई। हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए हैं। हादसा वीरवार सुबह हुआ है। हादसे की सूचना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बस जराई से शिमला (Jarai towards Shimla) की ओर जा रही थी। बस नंबर एचपी 03 बी 6053 के दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments