Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC और private बस में टक्कर, तीन...

हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC और private बस में टक्कर, तीन लड़कियां

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही जहां रामपुर के नजदीक मेहता स्टोन क्रशर (Mehta stone crusher Rampur) के पास एचआरटीसी बस और निजी बस (HRTC bus and private bus accident) की टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसारइस हादसे में तीन युवतियां घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस किन्नौर (HRTC bus going to Kinnaur) जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दे की निजी बस में 30 और एचआरटीसी बस में 32 यात्री सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। दोनों बसों के शीशे टूटने से नुकसान हुआ है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार निजी बस किन्नौर से रामपुर (Private bus going from Kinnaur to Rampur) और एचआरटीसी बस रामपुर से किन्नौर (HRTC bus going from Rampur to Kinnaur) जा रही थी की अचानक खनेरी के पास आपस में टकरा गईं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments