Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsभयंकर accident : तीन वाहनों को टक्कर मार पलट गया ट्रक

भयंकर accident : तीन वाहनों को टक्कर मार पलट गया ट्रक

Mandi Sundernagar News : हिमाचल के चंडीगढ़-मनाली हाईवे (Chandigarh-Manali highway in Himachal) पर सुंदरनगर के हराबाग (Harabagh in Sundernagar) में बुधवार देर शाम के 7:30 बजे टमाटर से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही जीप, ट्रक और कार को टक्कर मार दी। इससे टमाटर से भरा ट्रक (truck full of tomatoes) सड़क में पलट गया। इससे पूरा हाईवे टमाटर से लाल हो गया।

आपको बता दे की हादसे का शिकार हुए चारों वाहनों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College from Civil Hospital, Sundernagar) के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े  सड़क हादसे में पंचायत सेक्रेटरी की मौत

पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी से चंडीगढ़ (Mandi to Chandigarh) की ओर जा रहा टमाटर से लदे ट्रक ने हराबाग के पास तेज रफ्तार से आगे जा रही एक जीप को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद जीप हाईवे के किनारे एक तरफ को तिरछी झुक गई। इसके बाद ट्रक ने आगे जा रहे एक अन्य ट्रक और फिर एक कार को भी टक्कर मार दी। इन तीनों वाहनों को टक्कर मारने के बाद टमाटर से लदा यह ट्रक खुद भी सड़क में पलट गया। चारों तरफ टमाटर ही टमाटर बिखर गए।

यह भी पढ़े   आंगनबाड़ी केंद्र के लेंटर का प्लास्टर गिरा ; बाल-बाल बचे बच्चे

हादसे के जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर उपचार के लिए सुंदरनगर (civil hospital in Sundernagar) स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical College at Nerchowk) के लिए रेफर कर दिया गया है।

DSP Dinesh Kumar ने बताया सुंदरनगर थाना (Sundernagar police station) में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments