Thursday, October 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल प्रदेश में 20 अगस्त तक किया छुट्टियों का ऐलान…

हिमाचल प्रदेश में 20 अगस्त तक किया छुट्टियों का ऐलान…

ताज़ा खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University HPU Shimla) शिमला में प्रदेश में भारी बरसात के कारण हुई तबाही, सड़कों के बंद होने की स्थिति को देखते हुए 19 अगस्त तक कक्षाएं नहीं लगेंगी। विवि पुस्तकालय को 20 अगस्त तक बंद किया गया है। विवि के कुलपति के आदेशों पर अधिष्ठाता अध्ययन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और आवाजाही में पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं।

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश विश्वविद्यालय ने भारी बारिश से सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति को देखते हुए 16 से 19 अगस्त तक की पूर्वनिर्धारित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इनमें स्नातकोत्तर और बीएड सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से इस बारे में जारी अधिसूचना में परीक्षार्थियों की सुरक्षा और आवाजाही में पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हिमाचल विश्वविद्यालय (Himachal University) की ओर से स्थगित की गई 16 से 19 अगस्त तक की परीक्षाओं की तिथियों को दोबारा तय कर इसकी जानकारी विवि की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments