Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक सावन कुमार की मौत

दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक सावन कुमार की मौत

अति दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें दौलतपुर से नंगल डैम (Daulatpur to Nangal Dam) खाली कोच लेकर जा रही जनशताब्दी ट्रेन (Janshatabdi train) की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। आपको बता दे की हादसा गोंदपुर बनेहड़ा के समीप पेश आया। मृतक की पहचान सावन कुमार पुत्र संदेश कुमार निवासी दियोली के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सावन कुमार निवासी दियोली बुधवार देर रात्रि गोंदपुर बनेहड़ा में रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद था। इसी दौरान दौलतपुर से खाली कोच लेकर नंगल जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में सावन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। सावन कुमार देर रात रेलवे ट्रैक किनारे क्या कर रहा था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। रेलवे चौकी इंचार्ज ऊना मोहिंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments