Monday, December 16, 2024
HomeChandigarh Mohali Newsएम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार

एम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार

हिमकेयर कार्ड बालो की खुशखबरी

Himcare card will get free treatment in AIIMS Bilaspur

आप को जान के खुशी होगी की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में गरीब परिवारों के केवल आयुष्मान कार्ड ही नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत बने हिमकेयर कार्ड से भी निशुल्क इलाज मिलेगा। In All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bilaspur, not only the Ayushman card of poor families, but also the Himcare card made under the health scheme of the state government will get free treatment.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

केंद्र सरकार ने यहां दोनों योजनाओं से निशुल्क उपचार की मंजूरी दे दी है। The central government has approved free treatment from both the schemes here.

हिमाचल की 25 लाख से ज्यादा की आबादी हिमकेयर कार्ड के तहत पंजीकृत है। इन सभी को एम्स में सालाना पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का लोकार्पण करेंगे।
Himachal’s population of more than 25 lakhs is registered under Himcare card. All of them will get free treatment facility up to Rs 5 lakh annually in AIIMS Bilaspur. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate AIIMS on 5 October.

Bumper recruitment in HRTC drivers

आपको बता दे की देश में केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थानों में केवल आयुष्मान कार्ड धारकों को ही निशुल्क इलाज मिलता है, लेकिन पीजीआई चंडीगढ़ के बाद अब हिमाचल सरकार के प्रयासों से एम्स बिलासपुर में भी लोग हिमकेयर कार्ड का लाभ उठा सकेंगे। Let us tell you that only Ayushman card holders get free treatment in central health institutions in the country, but after PGI Chandigarh, now with the efforts of Himachal government, people in AIIMS Bilaspur will also be able to avail Himcare card.

आशा वर्कर के पदों के लिए Interview 4 अक्टूबर को

हिमाचल में करीब 22 लाख की आबादी को आयुष्मान योजना में कवर किया गया है। In Himachal a population of about 22 lakhs has been covered under Ayushman Yojana.

एम्स और पीजीआई जैसे संस्थान में जब भी किसी मरीज को भर्ती किया जाता है, तो वहां पर दवाई, खाना-पीना, बिस्तर और टेस्ट हर एक चीज के लिए बिल भरना पड़ता है। Whenever a patient is admitted in an institute like AIIMS and PGI, then the bill has to be paid for everything like medicine, food and drink, bed and tests.

मरीज अगर अस्पताल में भर्ती होता है तो सरकारी दरों पर एमआरआई 2000 से 3000 रुपये में होता है। सीटी स्कैन भी सरकारी दरों में 1000 से 3000 रुपये तक होता है।

एम्स बिलासपुर को आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज देने की मंजूरी मिल चुकी है। स्टाफ को इससे संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है। – डॉ. दिनेश वर्मा, एमएस, एम्स
AIIMS Bilaspur has got approval to provide free treatment to Ayushman and Himcare card holders. Training is being given to the staff related to this. – Dr. Dinesh Verma, MS, AIIMS

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments