Thursday, October 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल परिवहन मंत्री ने लगाया नाका, 30 से अधिक गाड़ियों के किए...

हिमाचल परिवहन मंत्री ने लगाया नाका, 30 से अधिक गाड़ियों के किए चालान

Himachal Transport Minister Bikram Thakur late on Friday night blocked the Bhuli bridge adjoining Mandi town on the Chandigarh-Manali National Highway. More than 100 trains coming to Himachal from outside states were stopped during the blockade. Of these, more than 30 vehicles were also challaned. Challans of more than 25-25 thousand have been issued for two vehicles. A Volvo bus was also confiscated. The passengers who were in the bus were sent from the spot in the transport corporation bus. Let us tell you that the Transport Minister had reached Mandi with some official program. During this, he put up a blockade on the Bhuli bridge. He said that complaints were being received for a long time that the vehicles entering from outside states are not paying tax and are entering Himachal illegally. This action has been taken in this regard.

Himachal Transport Minister Bikram Thakur on Chandigarh-Manali National Highway

हिमाचल परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Transport Minister Bikram Thakur) ने शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया। नाके के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली 100 से अधिक गाड़ियों को रोका गया था। इनमें से 30 से अधिक गाड़ियों के चालान भी किए गए। दो वाहनों के 25-25 हजार से अधिक के चालान काटे गए हैं। वहीं एक वॉल्वो बस को भी जब्त किया गया। बस में जो सवारियां थी उन्हें मौके से परिवहन निगम की बस में आगे भेजा गया।

आपको बता दें कि परिवहन मंत्री किसी अधिकारिक कार्यक्रम को लेकर मंडी (Mandi) पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भ्यूली पुल पर नाका लगा दिया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों द्वारा टैक्स की अदायगी नहीं की जाती और अवैध तरीके से हिमाचल में प्रवेश किया जा रहा है। इसको लेकर यह एक्शन लिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments