Himachal Transport Minister Bikram Thakur on Chandigarh-Manali National Highway
हिमाचल परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Transport Minister Bikram Thakur) ने शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया। नाके के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली 100 से अधिक गाड़ियों को रोका गया था। इनमें से 30 से अधिक गाड़ियों के चालान भी किए गए। दो वाहनों के 25-25 हजार से अधिक के चालान काटे गए हैं। वहीं एक वॉल्वो बस को भी जब्त किया गया। बस में जो सवारियां थी उन्हें मौके से परिवहन निगम की बस में आगे भेजा गया।
आपको बता दें कि परिवहन मंत्री किसी अधिकारिक कार्यक्रम को लेकर मंडी (Mandi) पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भ्यूली पुल पर नाका लगा दिया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों द्वारा टैक्स की अदायगी नहीं की जाती और अवैध तरीके से हिमाचल में प्रवेश किया जा रहा है। इसको लेकर यह एक्शन लिया गया है।
Recent Comments