हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बारिश के बीच बुधवार को एक बस खाई में गिरने से बच गई. गनीमत यह रही कि यह निजी बस सड़क किनारे अटक गई और 30 सवारों की जान बच गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुखार मच गई और सवारियां सहम गई.
जानकारी के अनुसार, सोलन के ओझघाट नारग रोड पर नौरा के समीप की यह घटना है. यह बस नारग से सोलन की ओर आ रही थी. इस दौरान अनियंत्रित हो गई. बस में सोलन के विधायक के पीएसओ संजय की पत्नी और बेटा भी सवार थे.
बताया जा रहा है कि सड़क की खराब हालत के कारण यह हादसा हुआ है. अगर यह बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि बीते चार दिन में सोलन में दो बस हादसे हो चुके हैं. इनमें 50 से अधिक लोग घायल हुए थे.सोलन के नालागढ़ में जहां एचआरटीसी बस खाई में गिर गई थी. वहीं, कालका शिमला हाईवे पर ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई थी.
Recent Comments