हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र के एक लड़के का आग बुझाने के प्रयास में निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ था, जब घासनी में लगी आग को बुझा रहा था। झुलसने के बाद 12 वर्षीय अभिषेक को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Paonta Sahib Civil Hospital) ले जाया गया।
इसके बाद नाजुक हालत की वजह से PGI Chandigarh रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान चार दिन बाद बालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़वास पंचायत के ग्राम डिमणू में रविवार को घास में आग लग गई थी। आसपास के रिहायशी मकानों के लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान अभिषेक (12) पुत्र मोहन सिंह भी वहां पहुंच गया।
अचानक पांव फिसलने के कारण वह घास में भड़क रही भीषण आग में गिर गया और बुरी तरह से झुलस गया।
परिजनों ने तुरंत अभिषेक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। वरिष्ठ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि अभिषेक 90 फीसदी जल चुका था और उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां उपचार के दौरान वीरवार सुबह अभिषेक ने दम तोड़ दिया।
बड़वास पंचायत की प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि आग की चपेट में आने से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान अभिषेक की मृत्यु हो गई है।
Recent Comments