Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsआग बुझाने के चकर में 12 वर्षीय अभिषेक की दुखद मोत

आग बुझाने के चकर में 12 वर्षीय अभिषेक की दुखद मोत

हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र के एक लड़के का आग बुझाने के प्रयास में निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ था, जब घासनी में लगी आग को बुझा रहा था। झुलसने के बाद 12 वर्षीय अभिषेक को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Paonta Sahib Civil Hospital) ले जाया गया।

इसके बाद नाजुक हालत की वजह से PGI Chandigarh रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान चार दिन बाद बालक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बड़वास पंचायत के ग्राम डिमणू में रविवार को घास में आग लग गई थी। आसपास के रिहायशी मकानों के लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान अभिषेक (12) पुत्र मोहन सिंह भी वहां पहुंच गया।

अचानक पांव फिसलने के कारण वह घास में भड़क रही भीषण आग में गिर गया और बुरी तरह से झुलस गया।

परिजनों ने तुरंत अभिषेक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। वरिष्ठ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि अभिषेक 90 फीसदी जल चुका था और उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां उपचार के दौरान वीरवार सुबह अभिषेक ने दम तोड़ दिया।

बड़वास पंचायत की प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि आग की चपेट में आने से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान अभिषेक की मृत्यु हो गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments