Monday, October 21, 2024
HomeHimachal News7 महीने के बच्चे की मौत, इस अस्पताल पर लगे लापरवाही के...

7 महीने के बच्चे की मौत, इस अस्पताल पर लगे लापरवाही के आरोप

There was a ruckus in the state's largest hospital IGMC hospital IGMC on Monday morning when a 7-month-old child admitted in the children's ward suddenly died. The child was brought to Rohru on Sunday from Devidhar village in Rohru for treatment. The child had a cough, he was admitted to the children's ward. After the injection was given to the child on Monday morning, red marks started appearing in the child's body and after some time the child died.

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी hospital IGMC में सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब चिल्ड्रन वार्ड में दाखिल 7 महीने के बच्चे की अचानक मौत हो गई। बच्चे को रविवार को रोहड़ू Rohru के देविधार गांव से ईलाज के लिए लाए थे। बच्चे को खांसी थी उसे चिल्ड्रन वार्ड में दाखिल कर लिया। सोमवार सुबह बच्चे को जैसे इंजेक्शन लगाया उसके बाद बच्चे के शरीर मे लाल निशान पड़ने लगे और कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई।

मृत बच्चे की मां परीक्षा रावत ने बताया कि वो अपने 7 महीने के बच्चे को खांसी के ईलाज के लिए रोहड़ू Rohru से लाये थे उसे चिकित्सकों ने दाखिल कर लिया और इंजेक्शन दिया। लेकिन सोमवार सुबह बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया। क्योकि जिस बेड 38 नंबर पर उनका बच्चा था उसी बेड पर 14 साल का बच्चा एडमिट था उसे 14 साल वाले बच्चे का इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद उनके बच्चे के शरीर में लाल निशान पड़ने लगे। उसके बाद बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चे की मां ने न्याय की मांग की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments