Himachal government schools Computer fees
Government schools of Himachal Pradesh में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों से एक साल की Computer fees वसूली जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक की फीस लेने के निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना संकट के चलते बीते वर्ष ज्यादातर माह स्कूल बंद रहने के बावजूद फीस वसूली के आदेशों पर सवाल भी उठना शुरू हो गए हैं। इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगी हैं। ऐसे में पूरे वर्ष की कंप्यूटर फीस वसूलने पर अभिभावक आपत्ति जता रहे हैं।
नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से प्रतिमाह 110 रुपये और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों से 55 रुपये फीस ली जाती है।
वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कंप्यूटर फीस नहीं वसूलने का फैसला लिया था। अब हालात सुधरने पर स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होते ही उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीते वर्ष लगी ऑनलाइन कक्षाओं के बावजूद कंप्यूटर फीस वसूलने की तैयारी कर ली है।
Recent Comments