Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल कांस्टेबल भर्ती : लिखित परीक्षा की तिथि तय

हिमाचल कांस्टेबल भर्ती : लिखित परीक्षा की तिथि तय

Himachal Pradesh Police Headquarters has fixed the tentative date of written test to fill 1334 posts of constables. According to the Police Headquarters, due to the long winters in many parts and administrative reasons, the likely date of written examination of Police Constable in Himachal Pradesh has been fixed as March 27, 2022. Instructions have been issued to all the districts to make available the information about the examination centers by March 9 evening so that the examination date can be filed.

Himachal Pradesh Police Headquarters में कांस्टेबलों के 1334 पदों को भरने के लिए written Test की संभावित तिथि तय कर दी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार कई भागों में सर्दियां लंबी चलने व प्रशासनिक कारणों के चलते पूरे Himachal में Police Constable की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 27 मार्च 2022 तय की गई है। सभी जिलों को नौ मार्च शाम तक परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा तिथि फाइलन की जा सके।

इस संबंध में आईजी एपीएंडटी जेपी सिंह की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 1 लाख 87 हजार 311 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था।

इसके बाद नवंबर व दिसंबर महीने में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। Himachal पुरुष कांस्टेबलों के 932, Himachal महिला कांस्टेबलों के 311 और Himachal पुरुष चालकों के 91 पदों के लिए भर्ती हो रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments