Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsआंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से मिलेगा दूध, अंडा और पनीर

आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से मिलेगा दूध, अंडा और पनीर

The meeting of the Block Level Task Force under the Chief Minister's Child Nutrition Scheme was organized under the chairmanship of Sub Divisional Officer (Civil) Hamirpur Manish Soni. In the meeting, Child Development Project Officer, Hamirpur Balbir Singh Birla informed that under the Mukhyamantri Bal Poshan Yojana, work will be done on 7 pillars so that Himachal Pradesh can be developed as an ideal state by reducing the problem of malnutrition.

Himachal Anganwadi centers

मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना (Chief Minister’s Child Nutrition Scheme) के अंतर्गत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हमीरपुर मनीष सोनी (Hamirpur Manish Soni) की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलबीर सिंह बिरला द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत 7 स्तंभों पर कार्य किया जाएगा ताकि कुपोषण की समस्या को कम कर हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।

योजना के अंतर्गत 1 अगस्त से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया जाएगा, जिसमें बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं को पनीर, दूध तथा अंडा इत्यादि वितरित किए जाएंगे और अति कुपोषित बच्चों को हफ्ते में 6 दिन और सामान्य बच्चों को हफ्ते में 2 बार यह आहार मैन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने विभागीय कर्मचारियों को संबंधित योजना कि बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments