Himachal Anganwadi centers
मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना (Chief Minister’s Child Nutrition Scheme) के अंतर्गत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हमीरपुर मनीष सोनी (Hamirpur Manish Soni) की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलबीर सिंह बिरला द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत 7 स्तंभों पर कार्य किया जाएगा ताकि कुपोषण की समस्या को कम कर हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।
योजना के अंतर्गत 1 अगस्त से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया जाएगा, जिसमें बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं को पनीर, दूध तथा अंडा इत्यादि वितरित किए जाएंगे और अति कुपोषित बच्चों को हफ्ते में 6 दिन और सामान्य बच्चों को हफ्ते में 2 बार यह आहार मैन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने विभागीय कर्मचारियों को संबंधित योजना कि बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
Recent Comments