हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड जारी है। कई जगहों पर पारा माइनस में बना हुआ है। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाके भीषण सर्दी की चपेट में हैं। राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वीरवार को लगातार तीसरे दिन बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला धुंध की आगोश में डूब गई। धुंध की वजह से सर्दी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। राहत की बात यह रही कि शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में वीरवार को बारिश नहीं हुई।
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल सर्दी से निजात मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 10 जनवरी तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। विभाग ने 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोठी में 70 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
इसके अलावा Hansa, 22 in Manki, 20 in Gondla, 18 in Khadrala, 17 in Kalpa, 15 in Kufri, 13 in Murang and 12 cm in Pooh. Apart from this, 79 in Ghumrur, 76 in Amb, 63 in Guler, 61 in Palampur, 60 in Bangana, 59 in Kheri, 58 in Nagrota Suriyan, 53 in Sujanpur Tihra, 51-51 in Salauni and Una, 50 in Nadaun, Dharampur 49, Nahan 48, Naina Devi and Jogendranar 46-46, Pachhad and Sangrah 45-45 mm of rain have been recorded।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई सड़कों के बाधित होने से परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है, साथ ही बिजली ट्रांसफार्मर व पेयजल स्कीमों के ठप्प पड़ने से लोगों को बिजली व पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है।
In Kullu, 146 transformers of electricity remained closed. Similarly, 108 transformers are stalled in Chamba, 80 in Kinnaur, 37 in Mandi, 30 in Shimla and 16 in Sirmaur.
37 drinking water schemes remained stalled in Chamba and 7 in Lahaul-Spiti. According to the report of the State Disaster Authority Cell, 352 roads, 400 transformers and 44 drinking water schemes remained closed in the state on Thursday. The maximum number of 168 roads are closed in Lahaul-Spiti district. Traffic was disrupted on 62 roads in Kinnaur, 55 in Chamba, 51 in Kullu, 9 in Shimla and 8 in Mandi.
Apart from this, Shimla-Rampur road has been opened in Shimla district, while Shimla-Rohru road has also been restored for movement. However, the administration is fully prepared for the snowfall and wherever there have been problems in the snowfall, they are being restored by employing workers and laborers.
Recent Comments