Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal NewsHimachal Alert : हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट

Himachal Alert : हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक बारिश व कई भागों में अंधड़ चलने की संभावना है। 28 जून को कई भागों में बारिश के अलावा अंधड़ का चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 29 और 30 जून को भारी बारिश-अंधड़ चलने का अलर्ट है। एक जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

वहीं, सोमवार सुबह राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई।कांगड़ा जिले के कई भागों में भी हल्की बारिश हुई। प्रदेश में मानसून दो दिन बाद प्रवेश करेगा। राज्य सरकार ने भी आने वाले दिनों में मानसून की दस्तक की संभावना को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है। मुख्य सड़कों के बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने को कहा है।

हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in these districts of Himachal)
मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 जून को बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी (Bilaspur, Shimla, Solan, Sirmaur, Chamba, Kangra, Kullu and Mandi) में भारी बारिश की संभावना है।

अधिकतम तापमान
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.5, ऊना 38.4, डलहौजी 23.6, चंबा 33.8, केलांग 27.8, धर्मशाला 33, कांगड़ा 35.6, हमीरपुर 34.7, भुंतर 34.5, सुंदरनगर 34.4, ऊला 38.4, बिलासपुर 35.5, केलांग 27.8, कल्पा 27.3, बिलासपुर 35.5, कुफरी 20.4, धौलाकुआं 34.6, नारकंडा 21.4, कोटखाई 28.7, रिकांगपिओ 32, सोलन 31 और नाहन में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.3, सुंदरनगर 22.7, भुतंर 21.5, कल्पा 15.4, धर्मशाला 21.4, ऊना 24.4, नाहन 24.7, केलांग 11.9, पालमपुर 20.5, सोलन 22.2, मनाली 17.6, कांगड़ा 24.7, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 24.1, चंबा 22.7, डलहौजी 17.1, कुफरी 16.0, कुमारसेन 12.1, रिकांगपिओ 19.9, धौलाकुआं 25.9, बरठीं 25.1 और पांवटा साहिब में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments