Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsअति दर्दनाक : Bilaspur में मृत मिला Hamirpur का व्यक्ति

अति दर्दनाक : Bilaspur में मृत मिला Hamirpur का व्यक्ति

Sadar police station has found a person dead near Bamta Chowk on the side of Chandigarh-Manali National Highway. According to the information, seeing a person lying unconscious on the side of Mandi road near Bamta Chowk, someone informed the police. After getting the information, the police reached the spot and found the said person in a dead state. During this, the police also called the forensic team from Mandi as a precaution, on which the forensic team collected evidence from the spot. After that the body was taken to the regional hospital.

अति दर्दनाक : Bilaspur में मृत मिला Hamirpur का व्यक्ति (Hamirpur person found dead in Bilaspur)

सदर थाना पुलिस को Chandigarh-Manali National Highway के किनारे बामटा चौक के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। जानकारी के अनुसार Mandi road near Bamta Chowk किनारे एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया। इस दौरान पुलिस ने एहतियात के तौर पर मंडी से फोरैंसिक की टीम को भी बुलाया, जिस पर फोरैंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। उसके बाद शव को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।

अति दर्दनाक : 5 वर्षीय मासूम की झील में डूबने से मौत

मृतक की पहचान सिंपी (34) निवासी बल्ह जिला Hamirpur के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। DSP Bilaspur Raj Kumar ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments