Monday, December 16, 2024
HomeStates Newsदूल्हे के भाई की बाइक बिजली के खंभे से टकरा जाने से...

दूल्हे के भाई की बाइक बिजली के खंभे से टकरा जाने से दर्दनाक मौत

बड़ी ही दुखद खबर आपको बता दे की भाई की बरात में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के भाई की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दूल्हे के बड़े भाई की मौत होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गमगीन माहौल में शादी संपन्न हुई।

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के बरी का पुरा निवासी कप्तान सिंह (26) पुत्र अभय सिंह अपने ताऊ के बेटे करुणाकर पुत्र संतोष के साथ बाइक से भाई बादाम सिंह की बरात में जरौली गांव के बढ़पुरा जा रहा था। रात करीब एक बजे चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव फूटा ताल के पास सामने से डंपर की लाइट पड़ने से बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादासे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए।

दूल्हे के भाई की मौत की खबर जब दुल्हन के गांव पहुंची तो शादी की खुशियां गम में बदल गईं। जल्दी-जल्दी शादी की रस्में पूरी की गईं और दुल्हन को विदा कर दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments