Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedहिमाचल में सरकारी नौकरी : HPSSC ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम...

हिमाचल में सरकारी नौकरी : HPSSC ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur has extended the application date for 50 different post codes till July 7. Earlier, the selection commission had sought applications from the candidates till June 30. Due to technical glitches, many students were facing difficulty in depositing the online examination fee. On this, the commission has extended the date of application till July 7. The commission has invited online applications to fill up 1,508 vacant posts in various departments. The downloaded copy of the online application and all necessary certificates will have to be produced during the evaluation test.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने 50 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए आवेदन की तारीख सात जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पूर्व चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से 30 जून तक आवेदन मांगे थे। तकनीकी खामियों के चलते कई विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करवाने में परेशानी आ रही थी। इस पर आयोग ने आवेदन की तिथि को सात जुलाई तक बढ़ाया है। आयोग ने विभिन्न विभागों में खाली 1,508 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोडिड प्रति और सभी आवश्यक प्रमाणपत्र मूल्यांकन परीक्षा के दौरान प्रस्तुत करने होंगे।

18 से 45 आयु वर्ग के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को पांच वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 360 शुल्क निर्धारित है। जबकि सामान्य श्रेणी बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और पूर्व सैनिकों के आश्रितों, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 120 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा नेटबैंकिंग से जमा करवा सकते हैं।

विभागों में खाली सीटों को ब्योरा

बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 555 पद भरे जाएंगे। जिसमें लाइनमैन के 186 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 163 पद, इलेक्ट्रिीशियन के 112 पद, पावर हाउस इलेक्ट्रिीशियन के 22 पद, इलेक्ट्रिीशियन एमएंडटी के 22, स्टेनो टाइपिस्ट के 47 पद, जबकि फीटर के 25 भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 314 पद भरे जाएंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम में जेओए अकाउंट्स के 23, कंप्यूटर ऑपरेटर के 12 पद भरे जाएंगे। पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के 188 पद, सचिवालय प्रशासनिक सेवा में लिपिक के 82 पद भरे जाएंगे। मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो के 24 पद, विभिन्न विभागों में जेओए आईटी के 198 पद, वन विभाग में जेई सिविल के 11 पदों के अलावा दूसरे विभागों में भी पद भरे जाएंगे।

हिमाचल में अलर्ट : हिमाचल में कोरोना के 120 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

एक हफ्ता बढ़ाई आवेदन की तिथि

50 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए आवेदन की तारीख एक हफ्ता और बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी सात जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से 30 जून तक आवेदन मांगे थे।

-डॉ. जितेंद्र कंवर, सचिव, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर।
-Doctor. Jitendra Kanwar, Secretary, Himachal Pradesh Staff Selection Commission, Hamirpur.

हिमाचल नौकरी : TGT, JBT, समेत अन्य अध्यापकों के पद भरे जाएंगे

डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Staff Selection Commission Hamirpur) ने पोस्ट कोड-924 में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों को भरने के लिए ली भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए आयोग ने अप्रैल 2021 में आवेदन मांगे थे और 14 नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा करवाई। 11 मई 2022 को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई। मेरिट के आधार पर रोलनंबर 924001163 रुचिका कुमारी, 924001492 पंकज कुमार और रोलनंबर 924005848 रोहित का चयन इन पदों के लिए हुआ है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments