Sunday, December 15, 2024
HomeChamba Newsगलती से जहरीला पदार्थ निगलने से 22 वर्षीय युवती की मौत

गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से 22 वर्षीय युवती की मौत

ताजा खबर के अनुसार चम्बा जिले के साहो क्षेत्र (Saho area of Chamba district) के चम्बी में जहरीला पदार्थ निगलने से एक युवती की मौत (girl died after swallowing poisonous) हो गई। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

ताज मिली जानकारी के अनुसार युवती चम्बा शहर के निजी अस्पताल में नौकरी (private hospital in Chamba city) करती थी। रविवार को भी वह घर से ड्यूटी के लिए निकली थी। रास्ते में उसने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

इस बारे में युवती के परिजनों को भी सूचित किया गया तथा उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं चम्बा थाना की पुलिस ने मौके पर आकर युवती के परिजनों के बयान दर्ज किए।

सोमवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मामले की पुष्टि S.P. Chamba Abhishek Yadav ने की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments