Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsयुवक से झगड़े के बाद युवती ने खा लिया जहर और दर्दनाक...

युवक से झगड़े के बाद युवती ने खा लिया जहर और दर्दनाक मौत

चंबा जिला में युवक के साथ विवाद के बाद जहर खाने वाली युवती की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

चंबा पुलिस ने रविवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार छह फरवरी को युवती का किसी युवक के साथ चंबा शहर में विवाद हुआ था। दोनों एक-दूसरे के दोस्त थे।

विवाद के बाद युवती ने जहर खा लिया। इसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जब युवती की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

यहां पिछले कुछ दिन से उसका उपचार चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह युवती ने टांडा में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही चंबा थाना की पुलिस टीम टांडा गई। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। युवती के परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए।

युवती के पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि जिस युवक के साथ उसका विवाद हुआ था। उसके कारण ही उनकी बेटी की मौत हुई है। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments