Saturday, December 14, 2024
HomeKullu newsब्यास नदी में मिला युवती का शव, भूतनाथ पुल से लगाई थी...

ब्यास नदी में मिला युवती का शव, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग

Police have recovered the dead body of a young woman on the banks of the Beas river in Jia, Gram Panchayat of Kullu district. Police have started investigation by taking the dead body into custody. At present, no information has been received regarding the body of the girl. According to the information received, the girl had jumped into the Beas river from the Bhootnath bridge in Sarvari, Kullu last evening. Seeing the girl jumping, the local people gathered at the spot and informed the police. As soon as the information was received, the police reached the spot and started the search for the girl but without any success. Even on Saturday morning, the police team was investigating the area around Bhuntar, when the body of the girl was found on the banks of the river in Jia.

कुल्लू जिले के ग्राम पंचायत जिया में ब्यास नदी किनारे पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हे। युवती के शव के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय कुल्लू के सरवरी में भूतनाथ पुल से युवती ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी।

युवती को छलांग लगाता देख स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरू की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह भी पुलिस की टीम भुंतर के आसपास इलाके में छानबीन कर रही थी तो उसी दौरान युवती का शव जिया में नदी किनारे बरामद हुआ।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीती शाम से ही पुलिस की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव बरामद कर लिया गया है। युवती के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है।

युवती देखने में नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है और इस बारे स्थानीय पुलिस चौकियों को भी सूचित कर दिया। एसपी ने बताया कि कोई व्यक्ति युवती की पहचान रखता है तो वे तुरंत कुल्लू पुलिस से संपर्क करे ताकि युवती के बारे में पुलिस को सही जानकारी मिल सके।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments