Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsट्रक ने कार व ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बच्चों सहित 8 😭

ट्रक ने कार व ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बच्चों सहित 8 😭

Bilaspur accident news : खबर आपको बता दे की National Highway Chandigarh-Manali 205 पर Gambharpul के पास एक truck ने कनारे खड़ी एक car व tractor को टक्कर मार दी। accident में 8 लोग घायल हुए हैं। बता दे की घायलों में कुछ children भी शामिल है। हादसे के बाद घायलों को AIIMS में भर्ती करवाया गया, लेकिन यहां से उन्हें Regional Hospital Bilaspur रैफर किया गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की इस दौरान लोगों ने AIIMS Bilaspur पर भी लापरवाही के आरोप जड़े है। बताया जा रहा है कि एक बच्चे को गंभीर हालत में PGI रैफर किया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में 12 फरवरी तक स्कूल बंद और कॉलेज भी बंद

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार ट्रक Bilaspur से Swarghat की तरफ जा रहा था। Gambharpul के समीप एक आल्टो कार सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें कुछ बच्चे भी बैठे थे। ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों को कार से बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़े : कार व बाइक की टक्कर युवक ने IGMC में तोड़ा दम

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments