Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsडंगे की शटरिंग गिरने से 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत

डंगे की शटरिंग गिरने से 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत

नादौन अस्पताल के निकट चल रहे फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान एक डंगे की शटरिंग गिरने से नेपाली मूल के युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शटरिंग गिरने से युवक लोहे की प्लेटों के नीचे दब गया था।

हादसे के तुरंत बाद युवक कोसे नादौन अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर (Hamirpur) रैफर किया गया परंतु देर शाम उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय धनवीर पुत्र मकबूल के तौर पर हुई है।

आपको बता दे की वह नादौन के वार्ड नंबर-1 में परिवार सहित रहता था तथा उसके पिता ने ही इस डंगे का ठेका ले रखा था। घटना के बाद पिता ने ही अपने घायल बेटे को कंधे पर उठाकर नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) पहुंचाया था। युवक शादीशुदा था।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments