Saturday, November 23, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsअति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत

अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत

Hamirpur News । पीलिया से पीड़ित एक युवक की दो माह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का सोमवार को सराहकड़ पंचायत स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित की पहचान सराहकड़ निवासी कुलदीप सिंह के बेटे जतिन रांगड़ा के रूप में हुई।

21 वर्षीय युवक की असामयिक मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। जतिन रांगड़ा को पिछले साल ही हिमाचल प्रदेश वन विभाग में वन रक्षक (Forest Guard in Himachal Pradesh) के पद पर नियुक्त किया गया था।

वह अपने पीछे माता-पिता और एक बहन छोड़ गया है। युवक के निधन से परिवार गम में डूबा हुआ है। 26 जून 2023 को सराहकड़ और भरनांग पंचायत में दूषित पानी के सेवन से पीलिया के 101 मामले सामने आए थे। इसी दौरान कोट में मेले का आयोजन भी हुआ था। वहीं, कराड़ा पेयजल योजना के पानी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठे थे। इसके बाद सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana), उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा (Hamirpur Hemraj Bairwa), जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, बीएमओ टौणी (BMO Tauni Devi) देवी डॉ. अभिनीत शर्मा और जलशक्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

जल शक्ति विभाग ने किया था दावा

जल शक्ति विभाग ने दावा किया था कि उनके द्वारा भरे गए पानी के सैंपल सही पाए गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिए गए पानी के सैंपल में बैक्टीरिया पाया गया था। करीब 54 गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की स्क्रीनिंग कर दवाइयां वितरित की थीं। उसी समय वन रक्षक जतिन रांगड़ा भी पीलिया की चपेट में आया, लेकिन टौणी देवी अस्पताल में उपचार के बाद वह ठीक हो गया था। इसके बाद उसने ड्यूटी पर जाना शुरू किया तो अचानक फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार रात को युवक की मौत हो गई।

पता नहीं चल पाए पीलिया होने के कारण

जून माह में आए पीलिया के मामलों में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 101 लोगों को पीलिया कराड़ा पेयजल योजना के सेवन से हुआ या किसी अन्य कारण से। क्योंकि इसी दौरान कोट में मेले का आयोजन भी हुआ था और जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लिए गए पानी के सैंपलों की अलग-अलग रिपोर्ट ने भी इस मामले को उलझा दिया है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग तीन माह बीतने के बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाए।

ठीक होने के बाद फिर बिगड़ी थी तबीयत

सराहकड़ पंचायत की प्रधान पूनम ने कहा कि जब पंचायत में पीलिया फैला था तो जतिन रांगड़ा को पीलिया हुआ था, लेकिन वह कुछ दिन के बाद ठीक हो गया था। बीते रोज फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। युवक के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रभावित परिवार काफी गरीब है।

मामले की जांच के लिए बनाई कमेटी

ग्राम पंचायत सराहकड़ और भरनांग समेत दर्जनों गांवों में बीते माह पीलिया फैला था। इसमें जतिन भी चपेट में आया था। युवक की मौत की सूचना मिली है। मौत किन कारणों से हुई, इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि बीएमओ और कार्यक्रम अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। शीघ्र ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments