Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : स्कूटी के ट्रक की चपेट में आने से जोमैटो...

अति दुखद : स्कूटी के ट्रक की चपेट में आने से जोमैटो कर्मी की दुखद मौत

Fierce death of Zomato worker in Solan Himachal

दुखद खबर आपको बता दें की सोलन शहर के दोहरी दीवार में एक दर्दनाक सड़क हादसा painful road accident in Solan सामने आया है। ट्क की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूटी सवार अपनी साइड पर चल रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी (HP 16A 1308) को चपेट में ले लिया।

एरियर-डीए जल्द, कितनी किस्तों में मिलेगा एरियर,सीएम लेंगे फैसला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सिरमौर के रहने वाले हितेन्द्र के रूप में हुई है। मृतक सोलन में जोमैटो (Zomato in Solan) में कार्यरत था। ट्रक (HP63D 7086) परवाणु से शिमला (Parwanoo towards Shimla) की तरफ जा रहा था।

निश्चित तौर पर आए दिन दुखद सड़क हादसों में अनमोल जीवन समाप्त हो रहे है। इसका कारण वाहन चालकों की लापरवाही है। बेकसूर लोग ऐसे हादसों में मारे जाते है

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments