Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHimachal News : अपने विभाग के XEN पर महिला JE ने लगाया...

Himachal News : अपने विभाग के XEN पर महिला JE ने लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप

ताजा खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं Public Works Department के Horticulture wing में तैनात एक महिला JE ने अपने ही विभाग के XEN के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि महिला की शिकायत के आधार पर Chirgaon police station Shimla में XEN के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

खबर आपको यह भी बता दें कि दोनों Shimla में तैनात बताए जा रहे हैं। पुलिस को शिकायत में woman JE ने आरोप लगाया कि विभाग के एक्सईएन के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान रात में जब Rohru sub-division के Mandli में Forest Department के rest house में ठहरे तो रात को खाने के बाद XEN ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।

यह भी पढ़े : CM सुक्खू के ससुराल इलाके में बनेगा गोल्फ कोर्स

खबर यह भी मिली है कि विरोध करने पर WhatsApp पर messages भेजे और रात के समय में उसे कॉल करके तंग करता रहा। महिला ने अधिकारी के व्यवहार से तंग आकर Chirgaon police station में शिकायत दर्ज की है। DSP Chaman Lal ने कहा पुलिस ने गुरुवार को महिला जेई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में शराबियों की मौज सस्ती होगी शराब; तय होंगे रेट

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments