अर्की के जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department Arki) में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी को महिला कर्मचारी (Assaulting a female employee) से मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद कर्मचारी को बद्दी (Baddi) डिवीज में काम करना होगा।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को तृतीय श्रेणी कर्मचारी कृष्णा वर्मा ने अर्की (Arki) विभाग में काम करने वाली महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से किसी मामले को लेकर कथित तौर पर बहस की और उस पर हमला कर दिया।
महिला ने थाना अर्की में केस दर्ज करवाया था। उधर, अधिशासी अभियंता विवेक कटोच ने बताया कि महिला के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर तुरंत प्रभाव से कर्मचारी कृष्ण वर्मा को अनुभाग बलेरा के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था।
यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी। जांच के फलस्वरूप मुख्य अभियंता सोलन (Chief Engineer Solan) के आदेश से इस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।
Recent Comments