Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/ Today Hindi news Sat, 14 Dec 2024 07:47:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/ 32 32 गहरी खाई में गिरी कार, 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया https://www.unirajnews.com/latest-news-road-accident-mandi-himachal/ Sat, 14 Dec 2024 07:47:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5202 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा के शैट में देर रात पेश आया। मृतक कार चालक की पहचान अश्वनी कुमार (45) […]

The post गहरी खाई में गिरी कार, 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा के शैट में देर रात पेश आया। मृतक कार चालक की पहचान अश्वनी कुमार (45) पुत्र सेवा सिंह निवासी गांव परवाड़ा के रूप में की गई है।

बताया गया है कि शुक्रवार देर रात अश्वनी गाड़ी (एचपी 65-5150) में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान शैट गांव के समीप स्लाइडिंग प्वाइंट से जब वह कार को थोड़ा बाहर से निकाल रहा था तो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में लुढ़क गई। हादसा इतना भयंकर था कि खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। अचानक रात के वक्त नाले में हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा राहत कार्य में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा चालक के घर से कुछ दूरी पर हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही गोहर पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को खाई से निकाल कर कब्जे में लिया। अश्वनी कुमार अपने पीछे पत्नी सहित 3 बेटियों को छोड़ गए हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।अति दर्दनाक

The post गहरी खाई में गिरी कार, 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : वाहन की चपेट में आई स्कूटी, बैंक कर्मचारी नितिश की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/vehicle-in-rakkad-colony-on-una-nangal-main-road/ Fri, 13 Dec 2024 06:11:21 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5199 आपको बता दे की ऊना-नंगल मुख्यमार्ग पर रक्कड़ कालोनी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा किस वाहन से हुआ इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक […]

The post दर्दनाक हादसा : वाहन की चपेट में आई स्कूटी, बैंक कर्मचारी नितिश की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की ऊना-नंगल मुख्यमार्ग पर रक्कड़ कालोनी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसा किस वाहन से हुआ इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक की पहचान नितिश अशोत्रा (33) पुत्र रमेश चंद निवासी वार्ड नंबर-5 ऊना के रूप में हुई है जोकि मैहतपुर के एक बैंक में कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार वीरवार को नितिश अपने दोपहिया वाहन पर मैहतपुर की ओर जा रहा था कि रक्कड़ कालोनी में एक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया गया।

SP Rakesh Singh ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर भी तफ्तीश की जा रही है।

The post दर्दनाक हादसा : वाहन की चपेट में आई स्कूटी, बैंक कर्मचारी नितिश की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a4%be-4-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8/ Fri, 13 Dec 2024 06:03:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5195 चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा […]

The post दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा अपने घर से 300 मीटर दूर न्याई रोड के ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। दिन भर अपना कार्य करने के बाद वह शाम को घर की तरफ जा रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में खड़ी मौत उसका इंतजार कर रही है।

तिलक राज घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था। उसकी 3 बेटियां और एक बेटा है। इस हादसे से पूरे गांव में माहौल गमगीन रहा। अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा इसकी भी चिंता सगे संबंधियों को सता रही है। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया और उसका अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशानघाट में किया गया। तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन द्वारा 25000 रुपए फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।

The post दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बैल के हमले से 19 साल के राहुल की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bull-attack-in-raipur-village-daulatpur-chowk-in-una/ Thu, 12 Dec 2024 05:55:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5192 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के पास रायपुर गांव में कल देर रात सांड के हमले में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रायपुर निवासी परमजीत के बेटे राहुल के रूप में हुई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक 19 […]

The post बैल के हमले से 19 साल के राहुल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के पास रायपुर गांव में कल देर रात सांड के हमले में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रायपुर निवासी परमजीत के बेटे राहुल के रूप में हुई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राहुल एक सैलून में काम सीख रहा था। रोज की तरह शाम को अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में बैल ने उन पर हमला कर दिया। दोस्त ने तो भागकर जान बचा ली लेकिन राहुल उसकी चपेट में आ गया। गांव के उपप्रधान अमित शर्मा के मुताबिक बैल रास्ते में खड़ा था। दोनों लड़के दूसरी तरफ से पैदल आ रहे थे। एकाएक बैल ने उन पर हमला कर दिया और राहुल को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 19 वर्षीय राहुल बचपन से काफी मेहनती था। अपने पिता की आर्थिक सहायता के लिए सैलून में काम सीख रहा था। अपने छोटे भाई बहन व परिवार के लिए कुछ करने के सपने लेकर जीने वाले राहुल ने शायद ही कभी सपने में सोचा होगा कि वह अपने असहाय परिवार को इस हालत में छोड़ कर चला जाएगा।

राहुल के पिता परमजीत पटवार खाने में चौकीदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आर्थिक सहायता के लिए तहसीलदार कुलताज सिंह की टीम ने मिलकर परिवार को ऐट 25000 रुपये दिए। दौलतपुर चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

The post बैल के हमले से 19 साल के राहुल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 18 साल के युवक की मौत https://www.unirajnews.com/accident-on-mandi-kalhani-road/ Wed, 11 Dec 2024 06:04:52 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5188 ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की मंडी कल्हणी सडक़ मार्ग पर मंगलवार देर रात हादसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसा रात करीब 10:30 बजे पेश आया। सभी लोग मंडी (Mandi) की तरफ से घर की तरफ आ रहे थे। सडक़ पर बर्फ जम […]

The post अति दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 18 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की मंडी कल्हणी सडक़ मार्ग पर मंगलवार देर रात हादसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसा रात करीब 10:30 बजे पेश आया। सभी लोग मंडी (Mandi) की तरफ से घर की तरफ आ रहे थे। सडक़ पर बर्फ जम जाने के कारण गाड़ी स्किड हो गई और दूढी नामक स्थान पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार संदीप वृत्त के पटवारी जियालाल ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें खेम राज पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव पन्देहल डाकघर बागाचनोगी उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कॉल सिंह (31) पुत्र दुर्गा सिंह गांव नंदहल डाकघर बागाचनोगी व टोपेश्वर सिंह पुत्र देशावर सिंह निवासी गांव नन्दहले डाकघर बागाचनोली गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल मंडी के लिए के लिए रैफर किया गया है।

The post अति दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 18 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhaged-on-the-kiratpur-nerchowk-four-lane-in-ghumarwin-of-bilaspur/ Tue, 10 Dec 2024 17:50:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5184 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी (Jogindernagar district Mandi) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दीपक और दवेंद्र सिंह बाइक (HP 12Q-0565) पर कीरतपुर की ओर जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था। भगेड़ के पास दीपक बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बाइक आगे जा रहे ट्रक (HP 23E-6175) से टकरा गई। टक्कर के दौरान दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दवेंद्र को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रैफर कर दिया। उधर, ASP Bilaspur Shiv Chaudhary ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस में खाना बनाने वाले कुकर का भी लगा किराया https://www.unirajnews.com/fares-charged-for-pressure-cooker-in-hrtc-bus/ Tue, 10 Dec 2024 05:14:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5177 हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. सरकारी बसों में अब यात्रियों को सामान का भी किराया देना पड़ रहा है. ताजा मामला मंडी का है. यहां पर मंडी से औट तक के लिए एक यात्री से खाना बनाने में इस्तेमाल हो रहे प्रैशर कुकर का भी […]

The post HRTC बस में खाना बनाने वाले कुकर का भी लगा किराया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. सरकारी बसों में अब यात्रियों को सामान का भी किराया देना पड़ रहा है. ताजा मामला मंडी का है. यहां पर मंडी से औट तक के लिए एक यात्री से खाना बनाने में इस्तेमाल हो रहे प्रैशर कुकर का भी किराया लिया गया है. मंडी से औट तक के लिए सवारी से 23 रुपये किराया वसूला गया है.

आपको बता दे की मंडी से औट की दूरी 42 किमी है. यहां पर एक सीट का कियार 92 रुपये है. ऐसे में सुक्खू सरकार परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में एचआरटीसी बस के लिए लगेज पॉलिसी लाई थी और इस पर खासा बवाल हुआ था.

मंडी डिपो के सूत्रों से बातचीत में पता चला है कि पांच किलो से कम वजन वाले सामान का एक चौथाई किराया वसूला गया है. सूत्र ने बताया कि 1 से 6 किलो ग्राम वजन वाले सामान का एक चौथाई टिकट लेने के आदेश हैं. जबकि 6 से 40 किलो तक आधा किराया और फिर 80 किलो तक के वजन का पूरा टिकट लगता है. सूत्र ने बताया कि कंडक्टरों पर काफी ज्यादा प्रेशर है. जगह जगह टिकट की चैकिंग होती है और यदि वह सामान का टिकट नहीं काटते हैं तो फिर फ्लाइंग की टीमें भरी बस में कंडक्टरों को जलील करने के साथ साथ फाइन भी लगाती हैं. ऐसे में कंडक्टर सरकार से खासे नाराज हैं और आने वाले दिनों में रोष जताएंगे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले में सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से ख़रीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है. इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उपमुख्यमंत्री रोज़ मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कूकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं. एक तरफ़ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कूकर का भी किराया ले रही है.

HRTC की आय बढ़ाने के लिए कवायद

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम करोड़ों रुपये के घाटे में हैं. ऐसे में निगम की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगेज पॉलिसी लाई है. इसके तहत अब बसों में सामान ले जाने के लिए किराया जा लिया जा रहा है. इस मामले में कई बार सरकार की किरकिरी हो चुकी है. हालांकि, निगम को इस पॉलिसी की वजह से खासी आय भी रही है.

The post HRTC बस में खाना बनाने वाले कुकर का भी लगा किराया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/car-crashed-near-neerath-in-rampur-bushahr/ Mon, 09 Dec 2024 12:14:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5174 शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल रामपुर के नीरथ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल (Khaneri Hospital in Rampur) में भर्ती करवा दिया है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों […]

The post पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल रामपुर के नीरथ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल (Khaneri Hospital in Rampur) में भर्ती करवा दिया है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। शव की शिनाख्त गाड़ी मालिक काकू सिंह (26) पुत्र प्रेम सिंह गांव डमटाल तहसील इन्दौरा (Damtal tehsil Indora), जिला कांगड़ा व नेपाली मूल के राजू (21) पुत्र गडैज बहादुर, गांव रवाली डाकघर शमाथला तहसील कुमारसैन (Shamathala tehsil Kumarsain), जिला शिमला, नेपाली मूल की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा नेपाली मूल अमर सिंह (21) पुत्र मनोज निवासी दत्तनगर, जिला शिमला नेपाली मूल का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी (Mahatma Gandhi Medical Complex, Khaneri) में चल रहा है।

Ciaz car HP 20G, 1010) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें तीन लोग सवार थे। ये तीनों लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। तीनों प्रात: पौने 7 बजे रामपुर से नारकंडा (Rampur to Narkanda) के लिए जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चालक तेज गति से ड्राईविंग कर रहा था। इस दौरान चालक ने अनियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी की टकरा गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय देव सिंह व हैड कांस्टेबल पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

The post पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शादी से लौट रहे पंडित को रास्ते में मिली दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया https://www.unirajnews.com/gram-panchayat-bhadiyan-of-vikas-khand-chamba/ Mon, 09 Dec 2024 05:31:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5171 विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत भड़ियां में एक व्यक्ति की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश कुमार (39) पुत्र धर्म चंद निवासी गांव झड़ैई पंचायत भड़ियां के तौर पर हुई है। जगदीश कुमार पंडित था। बताया जा रहा है कि वह पंचायत के ही गांव में किसी शादी […]

The post शादी से लौट रहे पंडित को रास्ते में मिली दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत भड़ियां में एक व्यक्ति की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश कुमार (39) पुत्र धर्म चंद निवासी गांव झड़ैई पंचायत भड़ियां के तौर पर हुई है। जगदीश कुमार पंडित था।

बताया जा रहा है कि वह पंचायत के ही गांव में किसी शादी समारोह में गया हुआ था, जिसके बाद अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में पांव फिसलने से वह खाई में जा गिरा। शनिवार देर शाम तक खाई में गिरने के बारे में परिजनों व आसपास के लोगों को कोई जानकारी नहीं मिली। इस दौरान हालांकि परिजनों ने जगदीश के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नंबर बंद आ रहा था।

सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो उन्होंने जगदीश कुमार को खाई में गिरे हुए देखा। इसके बाद जगदीश को मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। जगदीश कुमार की मौत के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जगदीश कुमार परिवार का इकलौता सहारा था। मृतक अपने पीछ 9 साल की बेटी, 5 साल का बेटा और बुजुर्ग माता-पिता छोड़ गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए गए। ढांक से गिरकर ही व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है।

The post शादी से लौट रहे पंडित को रास्ते में मिली दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खाई में गिरी स्कॉर्पियो, मोहन की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-kafota-under-nahan-shillai/ Sat, 07 Dec 2024 05:33:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5167 नाहन उपमंडल शिलाई के अंतर्गत कफोटा के समीप शुक्रवार रात NH-707 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें से एक को पीजीआई रैफर किया गया है, जबकि दूसरा मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन है। पुलिस से मिली […]

The post खाई में गिरी स्कॉर्पियो, मोहन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नाहन उपमंडल शिलाई के अंतर्गत कफोटा के समीप शुक्रवार रात NH-707 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें से एक को पीजीआई रैफर किया गया है, जबकि दूसरा मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात को पेश आया है। रात करीब 11 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि एक स्कॉर्पियो कार जिसमें तीन लोग सवार थे, खाई में गिर गई है। हादसे में घायल सभी व्यक्तियों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) निवासी शिलाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह लोग माशू चियोग में एक बारात से वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post खाई में गिरी स्कॉर्पियो, मोहन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>