यह आखिर शिमला को क्या हो गया है कि यहां एक के बाद एक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले घटित हो रहे हैं। पांच दिनों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो छात्राओं से शिक्षकों द्वारा, जबकि इस बार सबसे सुरक्षित सफर के लिए माने जाने वाले परिवहन निगम की बस में ही एचआरटीसी के एक चालक व वर्कशॉप मैकेनिक ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला है।
यह दोनों आरोपी निगम की बस में इस छात्रा के साथ सफर कर रहे थे और बस की सबसे अंतिम कंडक्टर सीट पर बैठी इस छात्रा के साथ इन दोनों ने यह हरकत कर डाली है। छेड़खानी करने वाला एक आरोपी एचआरटीसी का चालक और दूसरा आरोपी मैकेनिक है, जबकि पीड़ित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में कोर्स कर रही है। पीड़ित ने आपबीती पुलिस को बयान की तो सुन्नी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामले में दोनों आरोपियों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
सुन्नी पुलिस थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट में 21 वर्षीय छात्रा ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने संस्थान से सुन्नी के लिए शिमला से करसोग जाने वाली परिवहन निगम की बस में सवार हुई। दोनों आरोपी बड़मन धार के पास इसी बस में चढ़े। वह बस की आखिरी सीट पर बैठी थी, जहां कंडक्टर बैठता है। जब बस 18/2 नामक स्थान के पास पहुंची तो एचआरटीसी में मैकेनिक चमन प्रकाश पुत्र स्व. रामकृष्ण निवासी गांव घरयाणा डाकघर व तहसील सुन्नी आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया और उसका फोन नंबर व इंस्टा आईडी मांगने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी उससे छेड़खानी करने लगा।
इसके बाद दूसरा आरोपी एचआरटीसी में बस चालक खेमराज पुत्र झाबे राम निवास गांव कांगड़ डाकघर व तहसील करसोग आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया। खेमराज ने भी उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें कीं। उनकी हरकतों से पीड़ित जोर से चिल्लाई और बस से उतरने के बाद सुन्नी पुलिस थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सुन्नी में बस से उतरने के बाद में खेमराज ने उसे फोन भी किया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी विवाहित हैं और इनके निलंबन की गाज तय मानी जा रही है।
Recent Comments