Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsहाथियों के झुंड ने ले ली हिमाचल के BSF जवान की जान

हाथियों के झुंड ने ले ली हिमाचल के BSF जवान की जान

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन पंचायत परगोड़ (Panchayat Pargod Shahpur Kangra Himachal) का जवान शहीद हो गया है। जानकारी अनुसार शहीद विजय कुमार (Vijay Kumar) (41) पुत्र सागर सिंह बद्र्धन वर्ष 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था।

विजय कुमार मौजूदा समय में मेघालय में बतौर हबलदार कार्यरत था तथा 9 अगस्त बुधवार को मेघालय में ड्यूटी (constable in Meghalaya) के दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना परिवार को मिली तो परिवार सहित पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा घर में परिवार को ढाढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है। शहीद विजय कुमार अभी 20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर गया था।

यह भी पढ़े :  हिमाचल : तड़के मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

शहीद के पिता सूबेदार सागर सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता स्वर्णा देवी गृहिणी है। शहीद विजय कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी सुलक्षणा 37 साल व तीन लड़कियां 15 वर्षीय बेटी कुमकुम, 12 वर्षीय शगुन व चार वर्षीय सहज बद्र्धन को छोड़ गया है।

यह भी पढ़े : 1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन बुकिंग

मिली जानकारी के अनुसार अनुसार शहीद विजय कुमार का शव मेघालय से हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली पहुंचाई गई है तथा शुक्रवार को शहीद का शव घर पहुंचेगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments