Friday, November 22, 2024
HomeHimachal NewsSuicide : बुजुर्ग महिला ने पुल से ब्यास नदी में लगाई...

Suicide : बुजुर्ग महिला ने पुल से ब्यास नदी में लगाई छलांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में एक बुजुर्ग महिला ने पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस की टीम ने बुजुर्ग महिला के शव को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। कुल्लू पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक वृद्धा रामशिला पुल से ब्यास नदी में कूद गई है। इस सूचना पर एएसआई रविंद्र सिंह थाना प्रभारी अखाड़ा बाजार कुल्लू के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ब्यास नदी के दोनों किनारों पर शव की तलाश शुरू की।

An elderly woman committed suicide by jumping from a bridge into the Beas river in Ramshila, adjacent to the district headquarters of Kullu. At the same time, the police team has recovered the body of the elderly woman and sent her to Kullu Hospital for post-mortem. Kullu Police has also started investigation in the matter. According to the information received from the police, they got information that an old woman has jumped from the Ramshila bridge into the Beas river. On this information, the local police under the leadership of ASI Ravindra Singh police station in-charge Akhara Bazar Kullu reached the spot and started the search for the dead body on both the banks of the Beas river.

इस दौरान नगर परिषद अखाड़ा बाजार कुल्लू के पास ब्यास नदी में महिला का शव बरामद हुआ और उसे फायर ब्रिगेड की सहायता से निकाला गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है। हालांकि मृतक का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। महिला के शव को शिनाख्त के लिए आरएच कुल्लू की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

During this, the body of the woman was found in the Beas river near the Municipal Council, Akhara Bazar Kullu and it was taken out with the help of fire brigade. SP Kullu Gaurav Singh said that prima facie there is no evidence of any wrongdoing. However, the post-mortem of the deceased has been done and the actual cause of death will be known after the second report comes. The body of the woman has been kept in the mortuary of RH Kullu for identification.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments