Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsहिमाचल में डबल सुसाइड, जवान पति-पत्नी ने की आत्महत्या, मंचा हड़कंप

हिमाचल में डबल सुसाइड, जवान पति-पत्नी ने की आत्महत्या, मंचा हड़कंप

Double suicide in Bhoranj Hamirpur Himachal

Hamirpur News . हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में युवा दंपति ने एक साथ सुसाइड कर लिया. दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. Young couple committed suicide together in Hamirpur district of Himachal Pradesh. Why both took this suicidal step, it is not known. Police is probing the matter.

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं गांव का यह मामला है. According to the information, this is the case of Behadwin village under sub-division Bhoranj of Hamirpur district.

हिमाचल में 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. दोनों पति और पत्नी गांव बेहड़वीं के ही रहने वाले थे.

दोनों की पहचान प्रीति औरविनोद कुमार पुत्र विक्रम सिंह के रूप में हुई है, जो कि तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रहने वाले थे. विनोद कुमार राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर सेवारत था. विनोद और प्रीति की शादी को अभी करीब एक साल हुई थी.

खुशखबरी : प्री प्राइमरी शिक्षकों को तोहफा, जाने कितनी मिलेगी सैलरी

दोनों ने बुधवार रात को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी तबयीत बिगड़ गई.

परिजनों को जब दोनों के जहरीला पदार्थ निगलने की बात का पता चला तो वे उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया. When the relatives came to know that both of them had swallowed poisonous substances, they took them to the civil hospital Bhoranj. After first aid, he was referred to Medical College Hamirpur.

शिमला रेफर किए थे दोनों

हमीरपुर मेडिकल कालेज में उनकी नाजुक हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, जहां गुरुवार देर रात दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. Seeing their critical condition at Hamirpur Medical College, they were referred to IGMC Shimla for better treatment, where both died in the hospital late on Thursday night.

पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि भोरंज थाना प्रभारी सूरम सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि दोनों ने किस कारण आत्महत्या की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments